CM Himanta Biswa Sarma Claim: इस राज्य के सीएम का बड़ा बयान, बोले- राहुल और प्रियंका गांधी की आपसी लड़ाई का हूं शिकार

CM Himanta Biswa Sarma claim: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गांधी परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और इसके संकेत हालिया राजनीतिक फैसलों से साफ दिखते हैं।

CM Himanta Biswa Sarma Claim: इस राज्य के सीएम का बड़ा बयान, बोले- राहुल और प्रियंका गांधी की आपसी लड़ाई का हूं शिकार

rahul and priyanka gandhi ,image source: ANI

Modified Date: January 22, 2026 / 08:30 pm IST
Published Date: January 22, 2026 8:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा हमला
  • गांधी परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं
  • प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से सांसद

नईदिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा हमला बोला है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim) हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे, तब वह इन दोनों भाई-बहनों की लड़ाई का शिकार हो चुके हैं।

आपको बता दें कि दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत में सरमा ने यह दावा किया। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim) उन्होंने कहा कि वह खुद राहुल गांधी और प्रियंका के बीच चल रही अंदरूनी लड़ाई के “शिकार” रहे हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गांधी परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और इसके संकेत हालिया राजनीतिक फैसलों से साफ दिखते हैं। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि प्रियंका गांधी केरल में अपना प्रभुत्व बढ़ाएं। (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) हिमंत सरमा ने दावा किया कि प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की बजाय असम में चुनावी जिम्मेदारी देना, इसी अंदरूनी खींचतान का परिणाम है।

कांग्रेस में 22 साल तक रहा हूं मैं : हिमंत बिस्वा सरमा

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और हाल ही में उन्हें असम में कांग्रेस की चुनाव समिति का प्रमुख बनाया गया है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)इस लेकर हिमंत सरमा ने कहा, “इसका सीधा मतलब यही है कि राहुल गांधी प्रियंका को केरल में नहीं चाहते। मैं 22 साल तक कांग्रेस में रहा हूं, मुझे अंदर की जानकारी है।”  (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और उनके करीबी नेताओं के ‘एक्सिस’ (गुट) को बनाए रखना चाहते हैं, और प्रियंका गांधी उस गुट का हिस्सा नहीं हैं।

प्रियंका को असम भेजने की वजह बताई

वहीं हिमंत सरमा ने एक सवाल उठाते हुए कहा, “केरल की सांसद को केरल में जिम्मेदारी नहीं दी गई, बल्कि असम भेज दिया गया।(Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)इसे और कैसे समझा जाए? राहुल नहीं चाहते कि प्रियंका केरल की राजनीति में सक्रिय रहें।”

गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से हिमंत बिस्वा सरमा लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमलावर रहे हैं। (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) इस बयान के जरिए उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी कलह को सार्वजनिक मंच पर ला ​दिया है।

सियासी सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद

पूर्व कांग्रेस नेता हिमंत विश्व सरमा के इन बयानों के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई कांग्रेस नेतृत्व के भीतर राहुल गांधी और प्रियंका के बीच मतभेद हैं, या यह सिर्फ विपक्ष की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि हिमंत सरमा की यह टिप्पणी आने वाले दिनों में सियासी सरगर्मी को तेज जरूर कर देगी।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com