Gold Silver Price Today: गहने खरदने वालों के लिए अच्छी खबर, फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई ताबड़तोड़ गिरावट, देखें आज का ताजा भाव
Gold Silver Price Today: गहने खरदने वालों के लिए अच्छी खबर, फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई ताबड़तोड़ गिरावट, देखें आज का ताजा भाव
(Gold Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
- एमसीएक्स पर सोना ₹1,51,774 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ
- चांदी ₹3,16,958 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई
- वैश्विक तनाव में कमी और डॉलर की मजबूती से मुनाफावसूली देखी गई
नयी दिल्ली: Gold Silver Price Today वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और वैश्विक स्तर पर तनाव में कमी आने के बीच कारोबारियों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी आपूर्ति के लिए सोने के वायदा भाव में 1,088 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें कुल 11,996 लॉट का कारोबार हुआ।
Today Gold Silver Price सोने के भाव में बुधवार को 7,910 रुपये यानी 5.25 प्रतिशत की तेजी आई थी और यह अब तक के उच्चतम स्तर 1,58,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में यह 3.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,52,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह, मार्च आपूर्ति के लिए चांदी के वायदा भाव में 1,534 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 3,16,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इसमें 9,555 लॉट का कारोबार हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 3,18,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह पिछले बंद भाव से 17,029 रुपये यानी 5.07 प्रतिशत की गिरावट थी। ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर नए शुल्क लगाने की चेतावनी वापस लेने और ग्रीनलैंड पर नरम रुख के संकेत से भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आई, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई।’’ उन्होंने कहा कि बल का प्रयोग नहीं किए जाने के ट्रंप के आश्वासन से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा और सुरक्षित निवेश की मांग कम हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोना वायदा भी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गया और 8.76 अमेरिकी डॉलर यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 4,828.74 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले सत्र में, इसने 4,890.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का नया शिखर छुआ था, लेकिन अंत में 52.8 अमेरिकी डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 4,837.5 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा था। कॉमेक्स के मार्च अनुबंध के चांदी वायदा भाव में भी गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें 1.30 अमेरिकी डॉलर यानी 1.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 93.94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार को चांदी का भाव रिकॉर्ड 95.78 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।
इन्हें भी पढ़ें:
- Cigarette Gutkha Banned: गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और जर्दा पर लगा बैन, बेचना ही नहीं बनाना भी हुआ प्रतिबंधित, भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
- Narmadapuram Crime News: प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में ही औरतें सुरक्षित नहीं, अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने जो बताया…
- IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर


Facebook


