बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटायी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटायी
नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत घटा दी है।
बीओबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एमसीएलआर में कटौती विभिन्न अवधि की दरों पर की गयी है। नई दरें 12 जून, 2021 से प्रभाव में आएंगी।
एक साल की अवधि के लिये एमसीएलआर को संशोधित कर 7.35 प्रतिशत कर दिया गया है।
छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिये भी एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.20 प्रतिशत और 7.10 प्रतिशत कर दिया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़कर 84.75 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर

Facebook



