बैंक ऑफ बड़ौदा 11,048 करोड़ के नुकसान को शेयर-प्रीमियम खाते से बराबर करेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा 11,048 करोड़ के नुकसान को शेयर-प्रीमियम खाते से बराबर करेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा 11,048 करोड़ के नुकसान को शेयर-प्रीमियम खाते से बराबर करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: June 5, 2021 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने 11,048 करोड़ रुपये का जमा नुकसान अपने शेयर-प्रीमियम खाते के धन से बराबर करेगा। इसके लिए उसे निदेशक मंडल की स्वीकृति मिल गयी है।

बैंक ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि निदेशक मंडल ने पांच जून, शनिवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। सूचना के अनुसार 31, मार्च 2021 तक पीछे के संकलित 11,048 करोड़ रुपये के घाटे को शेयर-प्रीमियम खाते से इतनी ही राशि का इस्तेमाल कर खत्म किया जाएगा। इसका हिसाब चालू वित्त के लेखा-जोखा में शामिल किया जाएगा।

यह निर्णय शेयरधारकों और भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृति के बाद लागू होगा।

 ⁠

वर्ष 2020-21 में इस बैंक को 828.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था जो इससे पिछले साल के 546.18 करोड़ रुपये के लाभ से 52 प्रतिशत अधिक रहा।

कंपनियों के शेयर प्रीमियम कोष को पहले से सुनिश्चित कामों में ही उपयोग किया जा सकता है। शेयर प्रीमियम शेयर के अंकित मूल्य और बिक्री मूल्य के बीच का अंतर है।

भाषा मनोहर अजय

अजय


लेखक के बारे में