बैंक ऑफ बड़ौदा का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4.39 प्रतिशत बढ़ा
बैंक ऑफ बड़ौदा का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4.39 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 4.39 प्रतिशत बढ़कर 5,443 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि, कम प्रावधान के कारण हुई।
एकल आधार पर, बैंक शुद्ध मुनाफा बढ़कर 5,055 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,837 करोड़ रुपये था।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, देबदत्त चंद ने पत्रकारों को बताया कि बैंक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 11-13 प्रतिशत ऋण वृद्धि मार्गदर्शन के ऊपरी स्तर को हासिल कर लेगा और इसे पार भी कर सकता है, और इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) को बढ़ाकर 2.90 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान गैर-ब्याज आय छह प्रतिशत बढ़कर 3,600 करोड़ रुपये हो गई।
खुदरा क्षेत्र ने कुल ऋण वृद्धि का नेतृत्व किया, जिसमें 17.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें शिक्षा ऋण में 12.8 प्रतिशत, व्यक्तिगत ऋण में 12 प्रतिशत, गृह ऋण में 16 प्रतिशत और वाहन ऋण में 17.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है।
चंद ने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र के अग्रिमों में समीक्षाधीन तिमाही में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और बैंक वित्त वर्ष 2025-26 में इस क्षेत्र के अग्रिमों में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाहर निकलने की संभावना है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook


