मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बरकरार रखी नीतिगत दर

मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बरकरार रखी नीतिगत दर

मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बरकरार रखी नीतिगत दर
Modified Date: September 21, 2023 / 05:15 pm IST
Published Date: September 21, 2023 5:15 pm IST

लंदन, 21 सितंबर (एपी) ब्रिटेन की मुद्रास्फीति में आश्चर्यजनक गिरावट से मूल्य वृद्धि की गति को लेकर चिंताएं कम होने के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में करीब दो साल से जारी बढ़ोतरी पर विराम लगाया।

केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को अपनी मुख्य ब्याज दर को 15 साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर यथावत रखा। इससे उन लाखों घर मालिकों को राहत मिली है जो ऊंची दरों की मार से प्रभावित हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अब नीति गत दर में बढ़ोतरी को रोकने को तैयार हैं। दर में बढ़ोतरी करने के पीछे बैंकों की मंशा कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन में रूस के आक्रमण से उत्पन्न मुद्रास्फीति के प्रकोप को रोकना रही है।

 ⁠

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी बुधवार को दरों को यथावत रखा था।

बैंक की इस घोषणा से पहले बुधवार को ब्रिटेन की अगस्त माह की मुद्रास्फीति में आश्चर्यजनक गिरावट की खबर आई थी।

ब्रिटेन की अगस्त में मुद्रास्फीति अप्रत्याशित रूप से गिरकर 6.7 प्रतिशत हो गई, जो फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर थी। हालांकि, मुद्रास्फीति अब भी बैंक की दो प्रतिशत की लक्षित दर से काफी ऊपर है और जी7 किसी भी अन्य सदस्य देश की तुलना में काफी अधिक है।

उच्च नितीगत दरों ने दुनिया भर में मुद्रास्फीति को कम करने में योगदान दिया है।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में