क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा बैंक ऑफ महाराष्ट्र

क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये जुलाई के अंत से पहले 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस राजीव ने यह जानकारी दी।

इस साल अप्रैल में पुणे के बैंक को उसके निदेशक मंडल ने बासेल तीन बांड जारी कर क्यूआईपी/राइट्स इश्यू/तरजीही निर्गम के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

राजीव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम तत्काल क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जुलाई समाप्त होने से पहले हम यह राशि जुटा लेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस निर्गम का आकार 1,000 करोड़ रुपये का है। साथ ही इसमें 1,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प भी होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर