Bank will Closed 13 days in December 2022, RBI Releases Holiday List

जल्द निपटा लें बैंकिंग से संबंधित जरूरी काम, दिसंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

जल्द निपटा लें बैंकिंग से संबंधित जरूरी काम : Bank will Closed 13 days in December 2022, RBI Releases Holiday List

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 17, 2022/7:43 pm IST

नई दिल्लीः Bank will Closed 13 days in December साल के 11वें महीने नवंबर का अब 15 से ज्यादा दिन बीत गए हैं। कुछ ही दिनों साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो जाएगा। यदि आप दिसंबर में बैंकिंग से संबंधित काम करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई अहम काम पेंडिंग है, तो आप जल्द ही निपटा लें।

Read More : बदलने वाला है मौसम! 24 घंटे के बाद बढ़ेगी ठंड, ठुठरेगा प्रदेश, छाएंगे बादल, यहां देखें मौसम की पूरी अपडेट्स 

Bank will Closed 13 days in December बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जिस दिन पूरे देश के बैंकों में एक साथ अवकाश होता है। इसके अलावा क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती हैं जिसे राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर लागू किया जाता है। इन छुट्टियों में सभी राज्यों के बैंक एक साथ बंद नहीं होते। राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 को एक साथ बैंक बंद रहेंगे। रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से ये छुट्टियां पड़ेंगी। 24 दिसंबर को क्रिसमस और चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में एक साथ बैंक बंद रहेंगे।

Read More : ऐसा काम कर हर महीने 31 लाख रुपये कमा रही ये महिला, जानें आखिर क्या है इस कमाई का राज 

स्थानीय स्तर पर यहां रहेंगे अवकाश

क्षेत्रीय स्तर पर देखें तो मेघालय में 12 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि उस दिन प्रदेश में पा-तोगान नेंगमिंजा संगम के अवसर पर छुट्टी रहती है। 19 दिसंबर, सोमवार को गोवा लिबरेशन डे है, इसलिए गोवा के बैंक इस दिन बंद रहेंगे। 26 दिसंबर को क्रिसमस, लासूंग और नामसूंग के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ के बैंक छुट्टी पर रहेंगे। 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नंगवाह और 31 दिसंबर को मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।

Read More : मंत्री ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें! मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 15 दिन में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला 

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद