(BEL Share Price, Image Source: IBC24)
BEL Share Price: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार की इस कमजोरी का असर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों पर भी पड़ा। करीब 3:30 बजे BEL के शेयर में 2.14% की गिरावट देखी गई और यह 274 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि यह गिरावट मामूली रही, लेकिन बाजार की स्थिति को देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।
सोमवार को ट्रेडिंग की शुरुआत BEL के शेयर ने 257 रुपये के स्तर से की थी। दिन के दौरान यह स्टॉक ऊपर-नीचे होता रहा और दोपहर 3:30 बजे तक 274.50 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया। वहीं, इसका लो लेवल 256.20 रुपये दर्ज किया गया। बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद BEL के शेयर ने अच्छा रिकवरी दिखाया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 340.50 रुपये रहा है। मौजूदा समय में शेयर उस हाई से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में BEL के शेयर में मजबूती आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म्स ने BEL के लिए टारगेट प्राइस 350 रुपये रखा है, जिससे निवेशकों को उम्मीद बनी हुई है। कल बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है। BEL के शेयर में भी हल्की रिकवरी या साइडवेज मूवमेंट की उम्मीद है। अगर ग्लोबल संकेत पॉजिटिव रहे तो यह स्टॉक 280 रुपये के पास ट्रेंड कर सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।