जीएसटी सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक सभी उत्पादों पर मिलेगा : सीतारमण

जीएसटी सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक सभी उत्पादों पर मिलेगा : सीतारमण

जीएसटी सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक सभी उत्पादों पर मिलेगा : सीतारमण
Modified Date: September 14, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: September 14, 2025 12:58 pm IST

चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक बड़ी जीत है।

सीतारमण ने रविवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के प्रत्येक राज्य के अपने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दीपावली से पहले जीएसटी सुधारों को लागू करने के निर्देश से बहुत पहले ही इन्हें लागू करने का निर्णय लिया गया है।

चेन्नई सिटीजन्स फोरम द्वारा आयोजित ‘उभरते भारत के लिए कर सुधार’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि माल एवं सेवा कर का लाभकारी प्रभाव सुबह की शुरुआत से लेकर रात के सोने तक सभी उत्पादों पर रहेगा।

 ⁠

कुछ प्रमुख पहल का उल्लेख करते हुए सीतारमण ने कहा कि जिन 99 प्रतिशत वस्तुओं पर पहले जीएसटी के तहत 12 प्रतिशत कर लगता था, अब उनपर सिर्फ पांच प्रतिशत कर लगेगा।

नए जीएसटी सुधार (2.0) 22 सितंबर से लागू होंगे।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में