भारत डायनेमिक्स की बिक्री पेशकश को मिले 770 करोड़ रुपये से अधिक के सब्सक्रिप्शन
भारत डायनेमिक्स की बिक्री पेशकश को मिले 770 करोड़ रुपये से अधिक के सब्सक्रिप्शन
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को संस्थागत और खुदरा निवेशकों से 770 करोड़ रुपये से अधिक के सब्सक्रिप्शन मिले हैं।
सरकार ने 330 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 2.74 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिये यह ओएफएस बाजार उतारा था।
सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने एक ट्वीट किया, ‘‘बीडीएल के ओएफएस ने आज (बुधवार को) संस्थागत और खुदरा निवेशकों से 770 करोड़ रुपये के लगभग 2.34 करोड़ शेयरों की बोली के साथ पेशकश को बंद किया गया। इससे कंपनी को न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के प्रावधान को अमल में लाने में मदद मिलेगी।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सरकार ने रक्षा निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 5,000 करोड़ रुपये में बेची।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.10 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है।
भाषा सुमन मनोहर
मनोहर

Facebook



