भारत फोर्ज को चौथी तिमाही में 212.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा | Bharat Forge gains Rs 212.12 crore net profit in fourth quarter

भारत फोर्ज को चौथी तिमाही में 212.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

भारत फोर्ज को चौथी तिमाही में 212.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 4, 2021/10:40 am IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी, भारत फोर्ज ने मजबूत बिक्री के साथ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 212.12 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। उसने पिछले वित्तवर्ष इसी दौरान 68.59 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन से एकीकृत आय, साल भर पहले की समान तिमाही के 1,741.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,082.85 करोड़ रुपये रही।

31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में, कंपनी ने 126.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया। पिछले वित्तवर्ष में उसने 349.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने कहा कि वित्तवर्ष 2020-21 में परिचालन से एकीकृत आय 6,336.26 करोड़ रुपये की हुई, जो वित्तवर्ष 2019-20 में 8,055.84 करोड़ रुपये थी।

बीएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीएन कल्याणी ने कहा कि इस वर्ष की समाप्ति हमारे लिए अच्छी रही। ‘‘वित्तवर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में निर्यात में 43 प्रतिशत की वृद्धि और बिक्री में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो अब सभी प्रमुख खंडों में वृद्धि देखी जा रही है।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)