भारत फोर्ज पांच साल में तमिलनाडु में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश |

भारत फोर्ज पांच साल में तमिलनाडु में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

भारत फोर्ज पांच साल में तमिलनाडु में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

:   Modified Date:  January 9, 2024 / 04:55 PM IST, Published Date : January 9, 2024/4:55 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का इरादा राज्य में अपनी विनिर्माण पहुंच का विस्तार करने का है।

कंपनी ने तमिलनाडु वैश्विक निवेशक बैठक-2024 के तहत राज्य सरकार की नोडल एजेंसी ‘गाइडेंस’ के साथ एमओयू किया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि यह एमओयू गैर-बाध्यकारी है और फिलहाल इसका कंपनी के परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)