भारत फोर्ज 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

भारत फोर्ज 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

भारत फोर्ज 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी
Modified Date: November 11, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: November 11, 2025 4:47 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) भारत फोर्ज के निदेशक मंडल ने सावधि ऋण, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या किसी अन्य ऋण साधन सहित विभिन्न माध्यमों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

पुणे स्थित कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने सावधि ऋण, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या किसी अन्य ऋण माध्यम के जरिये 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस संबंध में रणनीतिक व्यवसाय – निवेश समिति को अधिकार दे दिए गए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 299 करोड़ रुपये हो गया। वहीं परिचालन आय 4,032 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,688 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा, ‘‘ मौसमी और प्रचलित धारणाओं के कारण अमेरिका एवं यूरोपीय परिचालन में कमजोरी देखी गई। यूरोपीय इस्पात विनिर्माण क्षेत्र की समीक्षा जारी है और हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक ठोस उपाय किए जा सकेंगे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में