भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.5 प्रतिशत 1,341 करोड़ रुपये |

भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.5 प्रतिशत 1,341 करोड़ रुपये

भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.5 प्रतिशत 1,341 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 31, 2023 / 05:30 PM IST, Published Date : October 31, 2023/5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.5 प्रतिशत घटकर 1,341 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2,145 करोड़ रुपये रहा था।

भारती एयरटेल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44.2 प्रतिशत बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में राजस्व 7.3 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘ इस तिमाही में भी राजस्व वृद्धि और मुनाफा मजबूत रहा। भारत में राजस्व बढ़ा है और इसमें क्रमिक रूप से 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि हमारा एकीकृत राजस्व नाइजीरियाई नायरा के अवमूल्यन से प्रभावित हुआ था।’’

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)