भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 05:02 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर रहा।

भारती एयरटेल ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है। हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (औसत प्रति ग्राहक राजस्व) हासिल करने में सफल रहे।’

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5 प्रतिशत गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले पूर्ण चुकता शेयर पर आठ रुपये और पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले आंशिक चुकता शेयर पर दो रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है। इस फैसले पर सालाना आमसभा में मुहर लगाई जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण