भारती एंटरप्राइजेज, डिक्सन ने संयुक्त उद्यम के लिए समझौता किया, पीएलआई योजना के तहत करेगी आवेदन
भारती एंटरप्राइजेज, डिक्सन ने संयुक्त उद्यम के लिए समझौता किया, पीएलआई योजना के तहत करेगी आवेदन
नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) भारती एंटरप्राइजेज और डिक्सन ने एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए समझौता किया है, जो सरकार के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के विनिर्माण के लिए आवेदन करेगी।
इस समझौते के तहत संयुक्त उद्यम कंपनी में डिक्सन के पास 74 प्रतिशत और भारती एंटरप्राइजेज के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
डिक्सन टेक्नालॉजी ने शेयर बाजार को बताया कि संयुक्त उद्यम कंपनी दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों, जैसे मॉडेम, राउटर, सेट टॉप बॉक्स, आईओटी डिवाइस और एयरटेल सहित दूरसंचार उद्योग के लिए अन्य उत्पादों का विनिर्माण करेगी।
डिक्सन ने बताया कि संयुक्त उद्यम कंपनी पीएलआई योजना के तहत लाभ पाने के लिए संचार मंत्रालय या किसी अन्य नोडल एजेंसी के समक्ष आवेदन करेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



