भारती, वारबर्ग पिंकस की हायर इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा
भारती, वारबर्ग पिंकस की हायर इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस ने चीन की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता हायर समूह की अनुषंगी कंपनी हायर इंडिया में रणनीतिक निवेश की बुधवार को घोषणा की। इसके तहत दोनों कंपनियां की हायर में कुल हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी।
हालांकि, अभी इस सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।
एक बयान के अनुसार, यह रणनीतिक सहयोग भारत में हायर की वृद्धि एवं विस्तार को गति देगा क्योंकि इसमें कंपनी की नवाचार में वैश्विक उत्कृष्टता, भारती की मजबूत स्थिति तथा परिणामस्वरूप नेटवर्क एवं निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस के ब्रांड को आगे बढ़ाने के मजबूत अनुभव का लाभ उठाया जाएगा।
इसमें कहा गया, ‘‘ भारत के सबसे प्रमुख एवं विविध व्यापारिक समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज एवं वैश्विक वृद्धि निवेश की अग्रणी, वारबर्ग पिंकस ने आज हायर ग्रुप की अनुषंगी कंपनी हायर इंडिया में एक रणनीतिक निवेश की घोषणा की है।’’
इस सौदे के पूरा होने के बाद भारती और वारबर्ग पिंकस के पास हायर इंडिया में कुल 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
हायर ग्रुप, हायर इंडिया में 49 प्रतिशत स्वामित्व बरकरार रखेगा जबकि शेष हिस्सेदारी हायर इंडिया के प्रबंधन दल के पास रहेगी।
इसमें कहा गया, ‘‘ यह साझेदारी स्थानीय स्तर पर उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देकर, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करके, उत्पाद नवोन्मेषण को गति देकर और बाजार में पैठ को तेज करके हायर इंडिया के ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ दृष्टिकोण को मजबूत करेगी।’’
कंपनी ने कहा कि नए पूंजी निवेश से हायर इंडिया की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में प्रतिस्पर्धात्मकता भी बढ़ेगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



