बीएचईएल ने 2024-25 के लिए सरकार को 110 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

बीएचईएल ने 2024-25 के लिए सरकार को 110 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

बीएचईएल ने 2024-25 के लिए सरकार को 110 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया
Modified Date: December 15, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: December 15, 2025 5:19 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत सरकार को 2024-25 के लिए 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है।

कंपनी के एक बयान के मुताबिक, बीएचईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सरकार के लिए अंतिम लाभांश का चेक भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सौंपा।

इस मौके पर भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी, बीएचईएल के निदेशक मंडल के निदेशक और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 ⁠

कंपनी के शेयरधारकों को वर्ष 2024-25 के लिए कुल 174.10 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया।

भाषा

निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में