भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में आवासीय-वाणिज्यिक परियोजना पेश की, 700 करोड़ रुपये का होगा निवेश

भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में आवासीय-वाणिज्यिक परियोजना पेश की, 700 करोड़ रुपये का होगा निवेश

भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में आवासीय-वाणिज्यिक परियोजना पेश की, 700 करोड़ रुपये का होगा निवेश
Modified Date: December 12, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: December 12, 2025 4:05 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में अपनी नई मिश्रित उपयोग वाली परियोजना ‘द आइकॉन’ पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी के बयान के अनुसार, वह इस परियोजना में लगभग 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी को इससे लगभग 1,500 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद है।

करीब पांच एकड़ भूमि पर फैली परियोजना में प्रीमियम आवासीय फ्लैट, लक्जरी दुकानें, मनोरंजन सुविधाएं तथा आतिथ्य सेवाएं शामिल हैं।

 ⁠

बयान के अनुसार परियोजना में कुल 88 प्रीमियम आवासीय इकाइयां हैं। इन इकाइयों की शुरुआती कीमत 15,500 रुपये प्रति वर्ग फुट रखी गई है।

परियोजना का निर्माण लगभग चार वर्ष में किया जाएगा। पहले चरण में सभी 88 आवासीय इकाइयां पेश की गई हैं।

भूमिका ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने कहा, ‘द आइकॉन केवल निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि एक सार्थक शहरी परिवेश विकसित करने की दिशा में उनकी दीर्घकालिक सोच को दर्शाता है। हमने ऐसे स्थान तैयार किए हैं जो सार्थक शहरी वातावरण और जीवनशैली प्रदान करें…।’’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में