Big jump in gold and silver prices, gold reached beyond 52 thousand

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, 52 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी में हुई बढ़ोत्तरी

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, 52 हजार के पार पहुंचा सोना : Big jump in gold and silver prices, gold reached beyond 52 thousand

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 22, 2022/5:49 pm IST

नयी दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 263 रुपये की तेजी के साथ 52,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,209 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read more :  स्वीडन में धुर दक्षिणपंथी विरोध व अल-अक्सा मस्जिद में झड़प के खिलाफ बांग्लादेशियों का प्रदर्शन

इसी तरह, चांदी की कीमत भी 500 रुपये की तेजी के साथ 67,707 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,207 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read more :  मुख्यमंत्री के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने पर अड़े राणा दंपति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,952 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘उच्च मुद्रास्फीति के कारण वैश्विक वृद्धि को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’