बिग न्यूज: टिक टॉक समेत 59 चायनीज ऐप पर लगा बैन, चीन पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक  | Big News: 59 Chinese app banned including Tick Talk, Modi government's digital strike on China

बिग न्यूज: टिक टॉक समेत 59 चायनीज ऐप पर लगा बैन, चीन पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक 

बिग न्यूज: टिक टॉक समेत 59 चायनीज ऐप पर लगा बैन, चीन पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 29, 2020/3:50 pm IST

नईदिल्ली। चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला किया गया है। भारत में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी गई है। जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं। इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है। बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है। बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है।

ये भी पढ़ें: चाइना कंपनी वाले मोबाइल फोन की बदल गई पैकिंग, ग्राहकों में भ्रम फैलाने किया ब…

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हाल में भी हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही चीन और उसके प्रोडक्ट समेत सभी एप्स को लेकर भारत के लोगों में गुस्सा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत बनने की लोगों से अपील की थी।

ये भी पढ़ें: RBI ने Google Pay पर लगाया प्रतिबंध? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज #…