PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त, केंद्रीय कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त, Big news for farmers, 21st installment of PM-Kisan scheme will be released on this day

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त, केंद्रीय कृषि मंत्री ने खुद दी जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi. Image Source- IBC24

Modified Date: November 14, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: November 14, 2025 8:46 pm IST

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी जो एक केंद्र सरकार की योजना है। इसमें प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi: कृषि मंत्री ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 19 नवंबर, 2025 को पीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20 किस्तों के माध्यम से 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। इस धनराशि ने किसानों को शिक्षा, चिकित्सा और विवाह जैसे अन्य खर्चों को पूरा करने के अलावा कृषि कच्चे माल को खरीदने में भी मदद की है। इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जा रहा है जिनकी भूमि का विवरण पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज है और जिनके बैंक खाते, आधार से जुड़े हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 ⁠

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।