फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने बदला फैसला, अब मिलेगा मात्र इतना चावल

Big Update On Ration Card :  कार्ड धारकों को मौजूदा राशन में एक क‍िलो चावल कम द‍िया जाएगा। इसकी बजाय मई महीने से ही एक क‍िलो रागी द‍िया जाएगा।

फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने बदला फैसला, अब मिलेगा मात्र इतना चावल

Big Update On Ration Card

Modified Date: May 2, 2023 / 03:18 pm IST
Published Date: May 2, 2023 3:18 pm IST

नई दिल्ली : Big Update On Ration Card : केंद्र और व‍िभ‍िन्‍न राज्‍य सरकारों की तरफ से राशन कार्ड पर मुफ्त में और सस्‍ता राशन मुहैया कराया जा रहा है। प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से गरीब मजदूरों की सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखकर राशन की दुकानों की टाइम‍िंग में बदलाव क‍िया गया था। अब उत्‍तराखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों की जरूरत को ध्‍यान में रखकर एक और अहम बदलाव क‍िया है। सरकार की तरफ से क‍िये जा रहे इस बदलाव से सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों को फायदा होगा। राज्‍य सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को एक क‍िलो मडुवा (रागी) मुफ्त देने का आदेश द‍िया गया है।

यह भी पढ़ें : LSG Vs CSK: अंपायर ने रवि बिश्नोई को जड़ दिया तमाचा! विराट कोहली को आउट करने के बाद मना रहे थे जश्न, देखिए वीडियो

मई महीने से मिलेगा एक‍ क‍िलो रागी

Big Update On Ration Card :  कार्ड धारकों को मौजूदा राशन में एक क‍िलो चावल कम द‍िया जाएगा। इसकी बजाय मई महीने से ही एक क‍िलो रागी द‍िया जाएगा। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग की तरफ से इस बारे में आदेश भी जारी कर द‍िया गया है। केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से लगातार मोटे अनाज को प्रोत्साहित क‍िया जा रहा है। इसी आधार पर कार्ड धारकों को सस्ते गल्ले की दुकान पर मडुवा फ्री में देने की योजना बनाई गई। राज्‍य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सच‍िव ने इस बारे में ज‍िलाध‍िकार‍ियों को आदेश जारी कर द‍िए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : आज से इन 5 राशि वालों की बदल जाएगी तकदीर, धन-दौलत के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की 

10 से 20 मई के बीच राशन होगा व‍ितर‍ित

Big Update On Ration Card :  एक अध‍िकारी के अनुसार मई का राशन 10 से 20 मई के बीच व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा। मडुवे को इसी महीने के राशन में व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा। राशन कार्ड धारकों की संख्‍या के आधार पर मडुवे का आवंटन क‍िया जा चुका है। प्रदेश में कुल 13.91 लाख कार्डधारक हैं। एक राशन कार्ड पर एक किलो मडुवा द‍िया जाएगा। इसे देने के बदले चावल की मात्रा एक क‍िलो कम कर दी जाएगी। इससे पहले यूपी में सरकार की तरफ से राशन म‍िलने के समय में बदलाव क‍िया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की हत्या, पार्टी में भारी आक्रोश, BJP ने लगाया ये TMC आरोप 

Big Update On Ration Card :  शासन की तरफ से राशन वितरण के समय में क‍िए गए बदलाव के तहत अब राशन की दुकान सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक खुलेगी। इससे लोग आराम से राशन ले सकेंगे। टाइम‍िंग में बदलाव से गरीब तबके के द‍िहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यूपी में हर महीने 13 से 24 तारीख के बीच राशन का व‍ितरण क‍िया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.