भाजपा नेता की हत्या, पार्टी में भारी आक्रोश, BJP ने लगाया ये TMC आरोप

भाजपा नेता की हत्या, पार्टी में भारी आक्रोश, BJP ने लगाया ये TMC आरोप! BJP booth level leader murdered in Moyna

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 01:48 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 02:34 PM IST

तामलुक: BJP booth level leader murdered पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के एक नेता का शव मिला है। भाजपा ने इस हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया और घटना में संलिप्त लोगों के गिरफ्तारी की मांग की। पार्टी ने दावा किया कि मोयना के भाजपा बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भुइया सोमवार शाम जब घर वापस लौटे तो कथित तौर पर ‘टीएमसी के गुंडों’ ने उनकी पत्नी के सामने उनकी पिटाई की और फिर जबरन मोटरसाइकिल से उन्हें लेकर चले गए।

Read More: इन तीन राशियों पर आज रहेगी देव हनुमंत की कृपा, जानिये मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

BJP booth level leader murdered पार्टी ने कहा कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि सिर पर चोट के निशान के साथ सोमवार देर रात भुइया का शव उसके आवास से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी इस महीने होने वाले पंचायत चुनाव को जीतने के उद्देश्य से इलाके में ‘भय का माहौल’ बना रही है और इसके मद्देनजर उसने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ‘उत्पीड़न’ तेज कर दिया है।

Read More: महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का हुआ निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 

हालांकि, सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता को सिरे से खारिज करते हुए इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा करार दिया है। वहीं, मोयना के पूर्व टीएमसी विधायक संग्राम डोलुई ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हत्या में कथित संलिप्तता के लिए ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मोयना में सड़क जाम किया। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘‘हम टीएमसी के गुंडों की गिरफ्तारी के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक