Income Tax Refund को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार के इस फैसले को सुन ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप

Income Tax Refund update : अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 04:34 PM IST

नई दिल्ली : Income Tax Refund update : अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 16 दिन में ही रिटर्न जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि कर वापस करने के औसत समय में उल्लेखनीय कमी आई है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 80 प्रतिशत मामलों में ‘रिफंड’ रिटर्न भरने के पहले 30 दिन में जारी कर दिए गए।

यह भी पढ़ें : Car se Chuhe Bhagane ke Upay: कार में चूहों के आतंक से हैं परेशान तो अपनाएं ये 6 रामबाण टिप्स, फटकेंगे भी नहीं आस-पास, EV वाले जरूर करें उपाय

सिर्फ 16 दिन में होगा रिफंड

CBDT प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी के उपयोग से आयकर रिटर्न प्रक्रिया का काम तेज हो गया है और स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देकर करदाताओं के लिए ‘कारोबारी सुगमता’ सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है। गुप्ता ने कहा है कि हमने रिटर्न की प्रक्रिया तेज कर दी है और कर वापसी तेजी से होने लगी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कर रिफंड में लगने वाला समय औसतन सिर्फ 16 दिन रह गया जो 2021-22 में 26 दिन था।

आयकर विभाग ने दी अहम जानकारी

Income Tax Refund update : आयकर विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित ऑनलाइन ‘संवाद’ सत्र में गुप्ता ने कहा है कि आईटीआर (ITR) भरने के एक दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करने के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह आकलन वर्ष 2021-22 में 21 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 42 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें : भीगा-भीगा विदा हो रहा नौतपा, एक साथ सक्रिय हुए कई वेदर सिस्टम, इन संभागों में बारिश के आसार 

22.94 लाख रिटर्न का हुआ निपटान

प्रौद्योगिकी के उपयोग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग ने 28 जुलाई, 2022 को एक दिन में सर्वाधिक 22.94 लाख रिटर्न का निपटान किया। सीबीडीटी प्रमुख ने स्वैच्छिक अनुपालन को आसान बनाने और कानूनी विवाद को कम करने के बारे में कहा कि एक अद्यतन रिटर्न (ITR-U) की व्यवस्था ई-फाइलिंग पोर्टल पर की गई है ताकि करदाता संबंधित आकलन वर्ष समाप्त होने के बाद दो साल के भीतर किसी भी समय अपने रिटर्न को अद्यतन कर सकें।

यह भी पढ़ें : Bahanaga train accident: बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पहुंचे पीएम मोदी, अब तक 280 लोगों की मौत 

31 मार्च तक 24.50 लाख दावों का हुआ निपटान

Income Tax Refund update : उन्होंने कहा है कि 31 मार्च, 2023 तक, 24.50 लाख से अधिक अद्यतन रिटर्न दाखिल किए गए हैं और अतिरिक्त कर के रूप में लगभग 2,480 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं. गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछले वित्त वर्ष में अधिकारी और करदाता के आमने-सामने आये बिना चार लाख से अधिक आकलन पूरे हुए हैं। ‘फेसलेस’ प्रक्रिया से संबंधित शिकायतों में 2022-23 में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 60 प्रतिशत की कमी आई है। गुप्ता ने कहा कि ‘फेसलेस’ व्यवस्था के तहत कर अधिकारियों ने एक लाख से अधिक अपील का निपटान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें