बायोकॉन ने क्यूआईपी के लिए 340.2 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया

बायोकॉन ने क्यूआईपी के लिए 340.2 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 09:45 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 9:45 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन लि. ने सोमवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए 340.2 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया है। इसके जरिये कंपनी की 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बायोकॉन लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कोष जुटाने वाली समिति ने 16 जून, 2025 को हुई अपनी बैठक में निर्गम (क्यूआईपी) लाने को अधिकृत किया। निर्गम के लिए 340.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य को मंजूरी दी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 23 अप्रैल, 2025 को प्रतिभूतियां जारी कर राशि जुटाने को मंजूरी दी थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)