जीएसटी से जुड़े मुद्दों को लेकर बायोकॉन पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

जीएसटी से जुड़े मुद्दों को लेकर बायोकॉन पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

जीएसटी से जुड़े मुद्दों को लेकर बायोकॉन पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना
Modified Date: February 23, 2024 / 05:04 pm IST
Published Date: February 23, 2024 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) बायोकॉन लि. पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों को लेकर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को 22 फरवरी 2024 को संभागीय जीएसटी कार्यालय (बैंगलोर) के वाणिज्यिक कर उप आयुक्त के कार्यालय से 3,03,78,465 रुपये के जुर्माना से जुड़ा नोटिस मिला।

कंपनी के अनुसार, वह इस मामले में उचित कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसमें अपीलीय न्यायाधिकरण में आवश्यक अपील दाखिल करना आदि शामिल है।

 ⁠

बायोकॉन लिमिटेड ने कहा कि इसका कंपनी पर कोई वित्तीय असर नहीं होगा। उसके संचालन या अन्य गतिविधियों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में