बायोकॉन का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रु |

बायोकॉन का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रु

बायोकॉन का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 22, 2021/11:24 am IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 138 करोड़ रुपये हो गया।

बेंगलुरु की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बायोकॉन लिमिटेड ने एक बयान में कहा, हालांकि परिचालन से राजस्व दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,750 करोड़ रुपये था।

बायोकॉन लिमिटेड की एक्जिक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा, ‘महामारी का असर कम होने और आपूर्ति श्रृंखला की दशाओं में सुधार के साथ, मेरा मानना ​​है कि कारोबार के तीनों ही वर्ग – जेनरिक, बायोसिमिलर और अनुसंधान सेवाएं, वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2021-मार्च 2022) में सतत वृद्धि के लिए सही स्थिति में हैं।’

भाषा प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)