बीएमसी झुग्गी बस्तियों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर संपत्ति कर लगाएगी |

बीएमसी झुग्गी बस्तियों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर संपत्ति कर लगाएगी

बीएमसी झुग्गी बस्तियों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर संपत्ति कर लगाएगी

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 08:20 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 8:20 pm IST

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने झुग्गी बस्तियों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर संपत्ति कर लगाने का फैसला किया है। इन प्रतिष्ठानों पर भविष्य में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) उपयोगकर्ता शुल्क भी लगाया जा सकता है।

बीएमसी ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया। इसके बाद बीएमसी आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने संवाददाताओं से कहा कि झुग्गी बस्तियों में दुकानों और अन्य वाणिज्यिक इकाइयों पर संपत्ति कर से वित्त वर्ष 2025-26 में 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने इस घोषणा का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला बीएमसी के वित्तीय कुप्रबंधन का नतीजा है।

नगर निकाय को आगामी वित्त वर्ष के दौरान कुल 5,200 करोड़ रुपये का संपत्ति कर मिलने की उम्मीद है। बीएमसी को कुल मिलाकर, विभिन्न स्रोतों से 43,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है।

बीएमसी का इरादा मुंबई में चरणबद्ध तरीके से एसडब्ल्यूएम शुल्क लगाने का है। हालांकि, इसे वित्त वर्ष 2025-26 में नहीं लगाया जाएगा। कानूनी राय लेने के बाद केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इसे लगाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)