बीएमडब्ल्यू समूह की बीते वर्ष भारत में कार बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी
बीएमडब्ल्यू समूह की बीते वर्ष भारत में कार बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी
मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप की भारत में बिक्री बीते वर्ष सालाना आधार पर 14 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 18,001 इकाई रही। इसमें मिनी ब्रांड की 730 इकाइयां शामिल हैं।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए उत्पाद पेशकश और वित्त पोषण में आसानी की वजह से कंपनी की बिक्री बढ़ी है।
बीएमडब्ल्यू ने कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक कार बिक्री में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उसने पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड ईवीएस की 3,753 इकाइयों की आपूर्ति की। इससे घरेलू बाजार में लक्जरी इलेक्ट्रिक खंड में उसकी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रही।
कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त साल में कुल 15,723 कारें बेची थीं। इसमें बीएमडब्ल्यू की 15,014 इकाइयां और मिनी ब्रांड की 709 इकाइयां थी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया में बीएमडब्ल्यू, मिनी ब्रांड की कारें और मोटोरार्ड ब्रांड की मोटरसाइकिलें शामिल हैं
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के लिए अच्छा साल रहा है, जिसमें अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। हमने कार बिक्री में 18,000 इकाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हमने लक्जरी खंड में औसत से ज्यादा 14 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल की है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


