अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने एसीसी, ओरिएंट सीमेंट के विलय को मंजूरी दी
अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने एसीसी, ओरिएंट सीमेंट के विलय को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट के निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी अनुषंगी इकाइयों एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट का कंपनी में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
अंबुजा सीमेंट ने एक बयान में कहा कि इस विलय से परिचालन दक्षता बढ़ेगी, विनिर्माण एवं लॉजिस्टिक क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल होगा और पूंजी का अधिक प्रभावी इस्तेमाल संभव हो सकेगा।
कंपनी ने कहा, ”इन सुधारों से लाभप्रदता में वृद्धि होगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और दीर्घकालिक रूप से शेयरधारकों को बेहतर प्रतिफल मिलेगा।”
बयान के मुताबिक, दोनों कंपनियों के विलय से नेटवर्क, ब्रांडिंग और बिक्री संवर्धन से जुड़े खर्चों को तर्कसंगत बनाया जा सकेगा। इससे लागत कम होगी और प्रति टन कम से कम 100 रुपये तक मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।
विलय से संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक लागत घटेगी और निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज व अधिक चुस्त बनेगी।
बयान में कहा गया, ”एसीसी, ओरिएंट, पन्ना और सांघी के साथ अलग से किसी समझौते की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये सभी अनुषंगी कंपनियां अंबुजा सीमेंट का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगी।”
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



