बोइंग को 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान

बोइंग को 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान

बोइंग को 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान
Modified Date: April 24, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: April 24, 2024 10:19 pm IST

अर्लिंगटन (अमेरिका), 24 अप्रैल (एपी) विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग को पहली तिमाही में राजस्व में गिरावट के कारण 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।

विमानों की सुरक्षा पर बढ़ती जांच और व्हिसलब्लोअर के घटिया काम के आरोपों के बीच यह विमान विनिर्माता पर एक और संकट प्रतीत होता है।

हालांकि, बोइंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि कंपनी ‘‘मुश्किल समय’’ में है और उसका ध्यान अपने विनिर्माण मुद्दों को ठीक करने पर है, न कि वित्तीय परिणामों पर।

 ⁠

बोइंग के सीईओ डेविड कैलहौन ने बुधवार को एक ज्ञापन में कर्मचारियों से कहा, ‘‘हम आज पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन हमारा ध्यान अलास्का एयरलाइंस विमान 1282 दुर्घटना के बाद उठाए जा रहे व्यापक कदमों पर है।’’

कैलहौन ने कंपनी द्वारा की जा रही कार्रवाइयों को रेखांकित किया और विनिर्माण गुणवत्ता सुधार में ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ की सूचना दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘निकट भविष्य में, हम एक कठिन क्षण में हैं। कम आपूर्ति हमारे ग्राहकों के लिए और हमारी वित्तीय स्थिति के लिए परेशानी की बात हो सकती हैं, लेकिन सुरक्षा तथा गुणवत्ता बाकी सभी बातों से ऊपर होनी चाहिए और रहेगी।’’

एपी निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में