Congress Gaon Chalo Abhiyan: नया साल, नई रणनीति! कांग्रेस का ‘गांव चलो अभियान’, किसानों से सीधे संवाद की तैयारी, अब गांवों से बदलेगी सियासत!

। नए साल के साथ ही कांग्रेस ने “गांव चलो अभियान” का आगाज कर दिया है, जिसका मकसद गांव-गांव तक सीधे पहुंच बनाकर किसानों, मजदूरों और ग्रामीण जनता से संवाद स्थापित करना है।

Congress Gaon Chalo Abhiyan: नया साल, नई रणनीति! कांग्रेस का ‘गांव चलो अभियान’, किसानों से सीधे संवाद की तैयारी, अब गांवों से बदलेगी सियासत!

Congress Gaon Chalo Abhiyan/ image source: JITU PATWARI X

Modified Date: January 1, 2026 / 10:44 am IST
Published Date: January 1, 2026 10:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल से कांग्रेस ने शुरू किया गांव चलो अभियान
  • अब गांव गांव तक दस्तक देंगे कांग्रेस नेता
  • गांव चलो अभियान की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे

Congress Gaon Chalo Abhiyan: भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई सियासी पहल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल के साथ ही कांग्रेस ने “गांव चलो अभियान” का आगाज कर दिया है, जिसका मकसद गांव-गांव तक सीधे पहुंच बनाकर किसानों, मजदूरों और ग्रामीण जनता से संवाद स्थापित करना है। इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता अब शहरों से निकलकर जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को समझने और संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे शुरुआत

Congress Gaon Chalo Abhiyan: गांव चलो अभियान की औपचारिक शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे। आज वे भोपाल जिले के दो गांवों का दौरा करेंगे, जहां वे किसानों और ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान खेती-किसानी, फसल के दाम, खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई, बिजली और ग्रामीण रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनसरोकारों से जुड़ा आंदोलन है।

यह होगा पार्टी का लक्ष्य

Congress Gaon Chalo Abhiyan: दौरे के दौरान जीतू पटवारी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पार्टी का लक्ष्य हर गांव में मजबूत संगठन खड़ा करना है, ताकि स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जा सके। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि गांव ही देश और प्रदेश की असली ताकत हैं और जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, लोकतंत्र भी मजबूत नहीं हो सकता। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग गांवों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।