विमान हादसे पर अधिक जानकारी जुटाने में लगी बोइंग, शेयर धड़ाम
विमान हादसे पर अधिक जानकारी जुटाने में लगी बोइंग, शेयर धड़ाम
वाशिंगटन, 12 जून (एपी) विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एयर इंडिया के बेड़े में शामिल अपने एक विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है।
दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने विमान हादसे की खबर आने के बाद अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि वह इस बारे में आई शुरुआती रिपोर्ट से अवगत है और इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, विमान हादसे की खबर आते ही बोइंग कंपनी के शेयर बाजार खुलने से पहले के कारोबार में करीब नौ प्रतिशत लुढ़क गया।
एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही अहमदाबाद के हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एयर इंडिया ने कहा कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था और उसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



