बीपीसीएल नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विमान ईंधन पाइपलाइन बिछाएगी

बीपीसीएल नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विमान ईंधन पाइपलाइन बिछाएगी

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 03:45 PM IST

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) अपने पियाला टर्मिनल से जेवर हवाई अड्डे के टैंक फार्म तक 35 किलोमीटर लंबी विमान ईंधन (एटीएफ) पाइपलाइन बिछाएगी।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मंगलवार को बयान में कहा कि हवाई अड्डा और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और हवाई अड्डे की एटीएफ मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए 20 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

बीपीसीएल का पियाला टर्मिनल हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि एटीएफ पाइपलाइन 34 किलोमीटर तक फैली होगी और हवाई अड्डा परिसर के भीतर 1.2 किमी लंबी होगी।

इसमें कहा गया है, ‘‘यह पाइपलाइन साझा/अनुबंध आधार पर संचालित होगी। इससे हवाई अड्डे तक निर्बाध ईंधन परिवहन सुनिश्चित होगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी का हिस्सा है। यह पाइपलाइन ईंधन प्राप्ति को आसान बनाएगी। इससे टैंकरों की आवाजाही बंद होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।’’

बीपीसीएल के निदेशक (विपणन) सुखमल जैन ने कहा कि कंपनी भारत में हवाई अड्डों और संबद्ध बुनियादी ढांचे पर एटीएफ सुविधाएं स्थापित करने में आगे रही है…।’’

उन्होंने कहा कि बीपीसीएल, सड़क के जरिये के ईंधन परिवहन को कम कर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

हवाई अड्डे की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा और हमारी दक्षता को बढ़ावा देगा तथा अधिक टिकाऊ भविष्य में योगदान देगा, जो समय की मांग है।’’

भाषा रमण अजय

अजय