Reported By: Dushyant parashar
,MP Nursing Exam 2024
भोपाल। MP Nursing Exam 2024: मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी तीन साल बाद नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा 15 मई यानी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए 3 केंद्रों को मिलाकर प्रदेश भर में करीब 181 केंद्र बनाए गए हैं। नर्सिंग की परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दरअसल, मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद से कोर्ट ने नर्सिंग की परीक्षा पर रोक लगा दी थी। जिसके चलते हज़ारों छात्रों का भविष्य खतरे में था। 300 से अधिक कॉलेजों की सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी। फिर अंत में सभी कॉलेजों को परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब छात्रों को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने नर्सिंग की परीक्षा दोबारा करने का फैसला लिया है।
MP Nursing Exam 2024: बताया गया कि ये परीक्षाएं बीएससी प्रथम वर्ष 2020-21, बीएसई तृतीय वर्ष 2019-20, एमएससी प्रथम वर्ष 2020-21 के लिए होंगे। निजी नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़े के चलते 3 सालों से ये परीक्षा नहीं हो सकी थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से बीएससी नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ये परीक्षाएं कराएगी। यह परीक्षा 15 मई को होगी। जिसमें 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।