Rahu transit in Pisces: राहु के गोचर से चमक उठेगी तकदीर.. इन राशियों के भाग्य में विदेश यात्रा का योग, शेयर मार्केट में भी बड़ा फायदा

राहु मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के पांचवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। सट्टेबाजी, शेयर मार्केट में निवेश करने से काफी लाभ मिलने वाला है।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 07:45 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 07:45 AM IST

Three zodiac signs are going to get big profits due to Rahu transit in Pisces: राहु ग्रह नवग्रह में विशेष माना जाता है। यह एक छाया ग्रह है। राहु एक राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में कई साल लगते है। 30 अक्तूबर 2023 को राहु ग्रह ने मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश किया था और 18 मई 2025 को सायं 04:30 मिनट तक ये मीन राशि में रहेंगे। जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि वर्तमान में राहु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। मीन राशि जल तत्व की राशि है। इस गोचर के दौरान अधिक यात्रा करने के योग बन रहे हैं और आप नई चीजों को आजमाने के लिए उत्सुक रहेंगे। सभी जातकों को इस गोचर के दौरान खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। राहु के राशि परिवर्तन से जहां कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है वहीं कुछ राशियों के जातकों को इससे लाभ मिलेगा।

Rahu ka gochar May 2024

वृषभ राशि

इस राशि के ग्यारहवें भाव में राहु विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। अपार संपदा के द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ भी मिल सकता है। लंबे समय से अटकी हुई कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। जीवन में खूब खुशहाली देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी।

मंगल गोचर से चमकेगी इन तीन राशि के जातकों की किस्मत, हर काम में मिलेगी अपार सफलता

मिथुन राशि

Three zodiac signs are going to get big profits due to Rahu transit in Pisces: राहु का मीन राशि में आना मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के नौवें भाव में राहु विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है।

वृश्चिक राशि

राहु मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के पांचवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। सट्टेबाजी, शेयर मार्केट में निवेश करने से काफी लाभ मिलने वाला है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें