कोच्चि रिफाइनरी परिसर में अस्थायी कोविड केंद्र के लिए ऑक्सीजन, दूसरी जरूरी चीजें देगा बीपीसीएल

कोच्चि रिफाइनरी परिसर में अस्थायी कोविड केंद्र के लिए ऑक्सीजन, दूसरी जरूरी चीजें देगा बीपीसीएल

कोच्चि रिफाइनरी परिसर में अस्थायी कोविड केंद्र के लिए ऑक्सीजन, दूसरी जरूरी चीजें देगा बीपीसीएल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 14, 2021 2:11 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) कोच्चि रिफाइनरी परिसर में बने 100 बिस्तरों के एक अस्थायी कोविड चिकित्सा केंद्र को नि:शुल्क ऑक्सीजन, बिजली और पानी उपलब्ध कराएगा।

चिकित्सा केंद्र शुक्रवार को केरल के अम्बलामुगल में स्थित कोच्चि रिफाइनरी द्वारा संचालित स्कूल में खोला गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस चिकित्सा केंद्र में पहले चरण में 100 बिस्तर होंगे और बाद में यहां 1,500 बिस्तरों की सुविधा दी जाएगी।

 ⁠

बीपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘कोच्चि रिफाइनरी के एक अलग पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही मुफ्त में बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा।’

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में