ब्रिगेड एंटरप्राइजेज को चेन्नई आवासीय परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज को चेन्नई आवासीय परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज को चेन्नई आवासीय परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद
Modified Date: October 6, 2025 / 09:47 pm IST
Published Date: October 6, 2025 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लि. ने चेन्नई में 6.6 एकड़ की एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए साझेदारी की है। इससे कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में, बताया कि उसने पश्चिम चेन्नई में स्थित 6.6 एकड़ के भूखंड के लिए एक संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस परियोजना का अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 1,000 करोड़ रुपये है।

 ⁠

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लि. की प्रबंध निदेशक पवित्रा शंकर ने कहा, ‘‘चेन्नई हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह संयुक्त उद्यम शहर में हमारी उपस्थिति को मजबूत बनाने और हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

उन्होंने कहा कि चेन्नई का रियल एस्टेट बाजार मजबूत विकास पथ पर है, जो मजबूत बुनियादी ढांचे और अंतिम उपयोगकर्ताओं और निवेशकों दोनों की निरंतर मांग से प्रेरित है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में