बीएसएनएल के सीएमडी पुरवार को सेवा विस्तार नहीं, रॉबर्ट रवि को मिलेगा अतिरिक्त प्रभार

बीएसएनएल के सीएमडी पुरवार को सेवा विस्तार नहीं, रॉबर्ट रवि को मिलेगा अतिरिक्त प्रभार

बीएसएनएल के सीएमडी पुरवार को सेवा विस्तार नहीं, रॉबर्ट रवि को मिलेगा अतिरिक्त प्रभार
Modified Date: July 13, 2024 / 03:55 pm IST
Published Date: July 13, 2024 3:55 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी के पुरवार को सेवा विस्तार देने से इनकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह प्रभार दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रॉबर्ट जे रवि को दिया जा सकता है।

जुलाई, 2019 में पांच साल के लिए बीएसएनएल के सीएमडी का प्रभार संभालने वाले पुरवार ने विस्तार के लिए आवेदन किया था।

आधिकारिक सूत्र ने कहा, “दूरसंचार विभाग बीएसएनएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार डीडीजी रॉबर्ट जे रवि को सौंपने पर विचार कर रहा है। वर्तमान सीएमडी द्वारा मांगे गए विस्तार पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।”

 ⁠

भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी रवि को दूरसंचार क्षेत्र में 34 वर्षों का अनुभव है। वे दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

बीएसएनएल में यह रवि का दूसरा कार्यकाल होगा। वे इस सरकारी कंपनी में करीब छह साल तक अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद पर काम कर चुके हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में