BSNL New Plan. Image Source- IBC24 Archive
BSNL New Plan: देश में इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही है। ऐसे में देश का एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कहां पीछे रहने वाली है। BSNL ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई है। BSNL ने अपने BiTV सर्विस के लिए नया प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है, जो दूसरे सेट-टॉप बॉक्स को कड़ी चुनौती दे सकता है। अभी तक BSNL अपने मोबाईल यूजर्स को फ्री BiTv सर्विसेज़ देता था, लेकिन अब नए प्रीमियम पैक में और भी फायदे शामिल किए गए हैं, जिसमें यूज़र्स को 450+ लाइव टीवी चैनल्स और 25 पॉपुलर OTT ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
BSNL New Plan: इस प्लान की जानकारी BSNL ने अपने X (पहले Twitter) हैंडल पर शेयर किया। नया प्रीमियम पैक मात्र 151 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है, जिसमें 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स, 25 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल हैं। इनमें SonyLIV, SunNXT, Fancode, Zee5, ShemarooMe, और ETV Win जैसे बड़े नाम शामिल हैं। BSNL ने इसको ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट पैक भी बताया है।
Read More : PM Svanidhi Yojna: अब मिलेगा ₹90,000 तक बिना गारंटी का लोन, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन
इसके साथ ही BSNL ने और दो प्रीमियम पैक भी पेश किए हैं।
BSNL का यह नया प्लान सीधा डीटीएच मार्केट तो टक्कर देता है, जहां DTH कनेक्शन में अलग से चैनल पैक्स चुनने पड़ते हैं, वहां इस प्लान में यूज़र्स को एक ही सब्सक्रिप्शन में टीवी और OTT दोनों का फायदा मिल रहा है। BSNL का ये प्रीमियम प्लान इंटरनेट टीवी और ओटीटी दर्शकों के लिए एक सस्ता और ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है।
इसकी तुलना में JIO के 299 वाले प्लान को वैल्यू फॉर मनी में गिना जा सकता है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB True 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन मिलते हैं। इसके साथ तीन महीने का जिओ सिनेमा का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन भी शामिल रहता है। इस प्लान में यूजर्स को JioTV और Jio AICloud (50GB स्टोरेज) का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है और डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि OTT एक्सेस बनाए रखने के लिए प्लान की समाप्ति के 48 घंटों के पहले रिचार्ज करना पड़ेगा।