Navi Mumbai Drone Show Video: जब आसमान में टिमटिमाने लगे 1500 ड्रोन.. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत से पहले नजर आया शानदार नजारा, आप भी देखें यह वीडियो..

Navi Mumbai Drone Show Video: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत से पहले यहां 1500 ड्रोन का एक शानदार ड्रोन शो भी आयोजित हुआ। इस शानदार शो को देखकर हर कोई अचंभित था। ड्रोन एक माध्यम से आसमान में कई कलाकृतियां उकेरी गई थी।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 08:41 AM IST

Navi Mumbai Drone Show Video || Image- PTI News File

HIGHLIGHTS
  • 1500 ड्रोन से सजा नवी मुंबई का आसमान
  • इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक परिचालन शुरू
  • भव्य ड्रोन शो ने सबको किया मंत्रमुग्ध

Navi Mumbai Drone Show Video: मुंबई: ग्रीनफील्ड नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमएआई) से वाणिज्यिक परिचालन शुरुआत हो चुकी है। यह भारतीय एविएशन सेक्टर और मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा है। इस नए एयरपोर्ट की शुरुआत से यात्रा का समय कम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा।

पहले दिन हवाईअड्डे पर 30 ‘एयर ट्रैफिक मवमेंट’

नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको), जो इस महत्वाकांक्षी विमानन परियोजना को अमल में लाने वाली एजेंसी ने बताया है कि परिचालन के पहले दिन हवाईअड्डे पर 30 ‘एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ (आगमन और प्रस्थान) होंगे। उम्मीद है कि इस शुरुआत से मौजूदा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ काफी कम होगी और इस क्षेत्र के लिए एक मजबूत बहु हवाई अड्डा प्रणाली स्थापित होगी।

सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने कहा, ‘‘नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार और सिडको की बुनियादी ढांचा विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक परियोजना भविष्य के बुनियादी ढांचा, समावेशी विकास और वैश्विक संपर्क के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह हर उस नागरिक के लिए गर्व का क्षण है जिसने इस दृष्टिकोण पर विश्वास किया और इन वर्षों में इस यात्रा में साथ दिया।’’

शानदार ड्रोन शो का नजारा

Navi Mumbai Drone Show Video: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत से पहले यहां 1500 ड्रोन का एक शानदार ड्रोन शो भी आयोजित हुआ। इस शानदार शो को देखकर हर कोई अचंभित था। ड्रोन एक माध्यम से आसमान में कई कलाकृतियां उकेरी गई थी। ड्रोन के मदद से विमानन और नए हवाई अड्डे के डिजाइन से संबंधित जटिल पैटर्न और छवियां बनाई गईं थी। इस ड्रोन शो के माध्यम से मुंबई महानगर क्षेत्र में हवाई यात्रा को बदलने वाली महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्स्चर प्रोजेक्ट की एक प्रतीकात्मक झलक पेश की।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. नवी मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रोन शो क्यों आयोजित किया गया?

👉 एयरपोर्ट के वाणिज्यिक परिचालन की शुरुआत को भव्य और यादगार बनाने के लिए ड्रोन शो किया गया

Q2. ड्रोन शो में क्या-क्या आकृतियां बनाई गईं?

👉 ड्रोन से कमल, हवाई अड्डा लोगो, विमान, भारत का उदय जैसी आकृतियां आसमान में बनीं

Q3. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का क्या महत्व है?

👉 यह एयरपोर्ट मुंबई ट्रैफिक कम करेगा, यात्रा समय घटाएगा और निवेश व पर्यटन बढ़ाएगा