BSNL का बंपर ऑफर, 444 रुपए में प्रतिदिन 4GB डाटा की पेशकश

BSNL का बंपर ऑफर, 444 रुपए में प्रतिदिन 4GB डाटा की पेशकश

BSNL का बंपर ऑफर, 444 रुपए में प्रतिदिन 4GB डाटा की पेशकश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: June 16, 2017 5:21 am IST

भारतीय दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपना नए ऑफर की पेशकश की है. BSNL अब 444 रुपए में प्रतिदिन 4 जीबी मोबाइल डाटा 90 दिन के लिए देने का ऐलान किया है. कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी कंपनी द्वारा प्रतिदिन डाटा सीमा की सबसे बड़ी पेशकश है. बीएसएनएल ने पिछले दिनों ‘वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन डे’ के अवसर पर अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को एसटीवी 333 पर 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा की पेशकश की थी. 

 

बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल के मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 ‘ट्रिपल एसीई’ में 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा दिया था.  कुछ दिनों पहले बीएसएनएल और इन्मारसैट ने आधिकारिक तौर पर एक नया भारतीय जीएसपीएस प्रवेश द्वार खोल दिया है जिससे इन्मारसैट की चौथी पीढ़ी के सैटेलाइट के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को सैटेलाइट फोन सेवाएं मुहैया कराई जा सकेगी.  बता दें कि रिलायंस जियो के अग्रेसिव मोबाइल डाटा ऑफर और टैरिफ प्लान से टक्कर लेने के लिए विभिन्न कंपनियां नए नए ऑफर्स ला रही हैं.

 ⁠


लेखक के बारे में