फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट! महज 10 हजार रुपए में घर ले जाइए ये शानदार 40 इंच का स्मार्ट टीवी
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट! Bumper discount on smart TVs on Flipkart, take home for 10 thousand
नई दिल्लीः Bumper discount smart TVs on Flipkart यदि आप अपने घर के लिए स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, मशहूर ई कार्मस कंपनी फ्लिपकार्ट पर आज से सेविंग डेज सेल लाइव की शुरूआत हो गई है। इसके तहत स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। Mi का 40-इंच का स्मार्ट टीवी (Mi 4A Horizon Edition 40 inch Android TV) काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Read more : चारधाम जाने वाले रास्ते से गुजरेगी ब्रह्मोस मिसाइल.. चीन की बढ़ी बेचैनी.. चारधाम प्रोजेक्ट को SC की मंजूरी
Mi 4A Horizon Edition 40 inch Android TV की लॉन्च प्राइज 29,999 है, लेकिन सेल पर टीवी 22,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी टीवी पर 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के जरिए टीवी की कीमत और कम हो जाएगी। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यानी पूरे 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी टीवी की कीमत 21,499 रुपये हो जाएगी। उसके बाद एक और ऑफर है, जो टीवी की कीमत और और कम कर देगा।
Read more : इस क्रिकेट टीम में फूटा कोरोना बम, 6 खिलाड़ी मिले संक्रमित, दो स्टॉफ की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
Mi 4A Horizon Edition 40 inch Android TV पर 11,000 रुपये पर एक्सचेंज मिल रहा है। अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं। इतना ऑफ आपको तभी मिलेगा जब टीवी की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लैटेस्ट हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं, तो टीवी की कीमत 10,499 हो जाएगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



