Gold Price Today: तीज के दिन सोना खरीदना हुआ और महंगा, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, चांदी के दामों में भी जबरदस्त उछाल

Gold Price Today: तीज के दिन सोना खरीदना हुआ और महंगा, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, चांदी के दामों में भी जबरदस्त उछाल

Gold Price Today: तीज के दिन सोना खरीदना हुआ और महंगा, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, चांदी के दामों में भी जबरदस्त उछाल

Gold Price Today/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 26, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: August 26, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना 600 रुपये उछलकर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
  • चांदी 3,000 रुपये बढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची
  • वैश्विक अनिश्चितताओं और फेडरल रिजर्व को लेकर चिंता से निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया

नयी दिल्ली: Gold Price Today कमजोर रुपये और मजबूत वैश्विक रुझानों के समर्थन से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

Read More: School Holiday on Ganesh Chaturthi: कल स्कूलों में छुट्टी का आदेश.. बैंक और सरकारी दफ्तरों में भी लटके रहेंगे ताले, सरकार ने जारी किया आदेश..

Gold Price Today 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया, जो पिछली बार 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतें 3,000 रुपये बढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 ⁠

Read More: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं देखा जाता चांद? जानें पौराणिक कारण और इससे जुड़ी कथा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले के बाद निवेशकों द्वारा पारंपरिक सुरक्षित निवेश की तलाश के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। इस फैसले के कारण केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।’’

गांधी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम ने फेडरल रिजर्व के नेतृत्व पर ब्याज दरों को जल्द कम करने का अतिरिक्त दबाव डाला है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, हाजिर चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 38.48 डॉलर प्रति औंस रह गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।