Ganesh Chaturthi 2025/Image Source: IBC24
Ganesh Chaturthi 2025: इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 10 दिनों तक चलेगी और अनंत चतुर्दशी को इसका समापन होगा। गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त गणपति बप्पा को घर लाकर विशेष पूजन-अर्चन करते हैं और पूरे वर्ष उनके आगमन की प्रतीक्षा करते हैं। हालांकि इस पर्व से जुड़ी एक खास मान्यता यह भी है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा नहीं देखना चाहिए।
Ganesh Chaturthi 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन यदि कोई व्यक्ति चंद्रमा को देखता है तो उस पर मिथ्या दोष यानी झूठे आरोप लग सकते हैं। यही कारण है कि इस दिन चांद देखना वर्जित माना गया है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान गणेश अपने वाहन मूषक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में मूषक किसी चीज से टकरा गया जिससे गणेश जी नीचे गिर पड़े। उस समय चंद्रमा ने यह दृश्य देखा और गणेश जी पर जोर-जोर से हँसने लगे। गणेश जी को चंद्रमा का यह व्यवहार बेहद अपमानजनक लगा।
Read More : समोसे की दुकान में युवती से गैंगरेप, पिता को टिफिन देने जा रही थी फिर… अब सलाखों के पीछे आरोपी
Ganesh Chaturthi 2025: क्रोधित होकर भगवान गणेश ने चंद्र देव को श्राप दे दिया कि जो भी व्यक्ति गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखेगा उस पर झूठे आरोप लगेंगे और वह अपमान का पात्र बनेगा। ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी एक बार अनजाने में गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देख लिया था। इसके बाद उन पर स्यामंतक मणि की चोरी का झूठा आरोप लग गया था। श्रीमद्भागवत महापुराण में इस प्रसंग का वर्णन मिलता है जिसमें श्रीकृष्ण को इस कलंक से मुक्ति पाने के लिए विशेष प्रयास करने पड़े।