Atal Pension Yojana: गजब की है ये सरकारी स्कीम, रोजाना 7 रुपए के निवेश से हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन…
Atal Pension Yojana Update आपको इस योजना के तहत 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 376 रुपये हर महीने योगदान करना होगा।
Atal Pension Yojana Update
Atal Pension Yojana Update: नई दिल्ली। भारत सरकार की एक खास पेंशन स्कीम है अटल पेंशन योजना। अगर आप अभी 18 साल के हैं तो इस स्कीम में आप चाहें तो हर रोज सिर्फ 7 रुपये निवेश कर रिटायरमेंट के बाद यानी जब आप 60 साल पूरा कर चुके होंगे, आपको 5000 रुपये पेंशन मिल सकती है। इस कैलकुलेशन का पता अटल पेंशन योजना के तहत प्रीमियम चार्ट से चलता है। यानी जब आप रोज 7 रुपये बचाते हैं, तो महीने के आखिर में आपके पास 210 रुपये होंगे।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, PFRDA के सांकेतिक एपीवाई (APY) योगदान चार्ट से पता चलता है कि आपको 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर 5000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए 18 वर्ष की उम्र से सिर्फ 210 रुपये हर महीने योगदान करना होगा।
25 साल की उम्र में इतना बनेगा प्रीमियम
Atal Pension Yojana Update: अगर आप 25 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में निवेश शुरू करते हैं तो आपको इस योजना के तहत 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 376 रुपये हर महीने योगदान करना होगा। यहां बता दें, इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये प्रति माह पाने के लिए जरूरी मासिक योगदान उम्र के साथ बढ़ता जाता है। जैसे 30 साल की उम्र से, 5000 रुपये पेंशन के लिए आवश्यक मासिक योगदान 577 रुपये और 35 साल की उम्र से यह 902 रुपये प्रति माह है। इसे समझने के लिए नीचे दिए गए चार्ट पर नजर डालें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



