बीवाईडी इंडिया ने ‘सीलियन 7’ के प्रीमियम संस्करण की कीमत में की बढ़ोतरी
बीवाईडी इंडिया ने ‘सीलियन 7’ के प्रीमियम संस्करण की कीमत में की बढ़ोतरी
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) चीन की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी बीवाईडी ने भारत में अपनी एसयूवी ‘सीलियन 7’ के प्रीमियम संस्करण की कीमत में 50,000 रुपये की वृद्धि की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने लागत में हो रहे बदलाव को इसकी वजह बताया।
बीवाईडी इंडिया ने बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि एक जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई। अब से सभी नई बुकिंग संशोधित कीमतों पर ही की जाएंगी। बीवाईडी ‘सीलियन 7’ प्रीमियम संस्करण की कीमत अब 48.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से बढ़कर 49.4 लाख रुपये हो गई है।
कंपनी ने हालांकि कहा कि बीवाईडी ‘सीलियन 7’ ‘परफॉर्मेंस’ संस्करण की कीमत 54.9 लाख रुपये पर अपरिवर्तित रहेगी।
बीवाईडी इंडिया में इलेक्ट्रिक यात्रा वाहन कारोबार के प्रमुख राजीव चौहान ने कहा, ‘‘ अद्यतन मूल्य निर्धारण बदलती लागत गतिशीलता को दर्शाता है। साथ ही ग्राहकों को एक आकर्षक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी का विकल्प प्रदान करता रहता है।’’
उन्होंने कहा कि भारत में बीवाईडी ‘सीलियन 7’ के पेश होने के बाद से इसकी 2,300 से अधिक इकाई बिक चुकी हैं जो बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की बढ़ती स्वीकार्यता और मांग को दर्शाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



