कोटा-बूंदी में हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल की मंजूरी, 1,507 करोड़ रुपये खर्च होंगे

कोटा-बूंदी में हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल की मंजूरी, 1,507 करोड़ रुपये खर्च होंगे

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 03:37 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान के कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नया हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की संवाददाताओं को जानकारी दी।

वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना के लिए वित्त का इंतजाम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) आंतरिक संसाधनों से करेगा। इसका निर्माण 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के लिए राजस्थान सरकार 1,089 एकड़ जमीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। इसकी क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने की होगी।

वैष्णव ने कि यह हवाई अड्डा क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी देगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में देश में परिचालन वाले हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 2025 में 162 हो गई है। इस दौरान हवाई यात्रियों की संख्या भी 16.8 करोड़ से बढ़कर इस साल 41.2 करोड़ पर पहुंच गई है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय